मानिकचंद (बस्ती)। हिन्दुस्तान संवादप्रमुख सचिव गन्ना संजय भूसरेड्डी ने राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में बन रहे राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज व राजकीय महिला पॉलिटेक्निक भवन का भी निरीक्षण किया। पॉलीटेक्निक के भवन में खराब गुणवत्ता पाए जाने पर बजट से 10 प्रतिशत कटौती का निर्देश दिया। इंजीनियरिंग कॉलेज में अब तक हुए काम पर संतोष जताया। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि बजट के अभाव में काम ठप पड़ा है। प्रमुख सचिव ने महिला पॉलिटेक्निक भवन के निर्माण में हो रही ईंट की स्वंय जांच की। उनका कहना था कि यह मिक्स क्वालिटी की ईंट है। इसके बाद उन्होंने प्लास्टर व दीवार की चुनाई देखी। दोनों की फिनिशिंग काफी खराब नजर आई। प्लास्टर की गुणवत्ता से भी वे संतुष्ट नहीं दिखे। मुख्य भवन में हो रहे शटरिंग के काम पर भी असंतोष जताया। डीएम से दोनों ही काम में 10-10 प्रतिशत कटौती कराने को कहा। भवन में हो रही वॉयरिंग व अर्थिंग के काम भी मानक अनुरूप न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अर्थिंग का कार्य ठीक से कराया जाना चाहिए। वॉयरिंग में जो तार डाले जाएं तथा बिजली के जिन उपकरणों का इस्तेमाल किया जाए वे अच्छी गुणवत्ता के होने चाहिए। इंटरकॉम, इंटरनेट आदि के लिए भी सभी कमरों में तार दौड़ाया जाए। अवर अभियंता रामस्वरूप से कहा कि काम को देखकर लगता है कि आप लोग यहां आते ही नहीं हो। अब से सही काम कराया जाए। अगले निरीक्षण में सारा काम ठीक मिलना चाहिए। उन्होंने भवन के लिए निर्धारित बजट व जारी किस्त के बारे में भी जानकारी ली
महिला पॉलीटेक्निक भवन की गुणवत्ता देख भड़के नोडल सचिव