गोरखपुर की किरन, गाजीपुर के सुनील विजेता

गोरखपुर की किरन, गाजीपुर के सुनील विजेता



बस्ती। पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ आठ किलोमीटर की मिनी मैराथन दौड़ में महिला में गोरखपुर की किरन और पुरुष में गाजीपुर के सुनील ने बाजी मारी। देवरिया की नीतू चौधरी व बरेली की विनीता गुर्जर क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। जबकि पुरुषों में गोरखपुर के प्रदीप कुमार को द्वितीय और विजय कुमार को तीसरा स्थान मिला।
मंडल मुख्यालय के अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार सुबह सवा सात बजे रन फॉर नेचर, बस्ती मिनी मैराथन में 3750 लोगों ने दौड़ लगाई। नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ की ओर से आयोजित आठवें मिनी मैराथन को प्रदेश के मंत्री श्रीराम चौहान, सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक दयाराम चौधरी व डीएम आशुतोष निरंजन ने हरी झंडी दिखाई। डीएम ने नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के प्रयासों की सराहना की। कहा कि पर्यावरण संरक्षण के नारे के साथ इतनी बड़ी संख्या में युवाओं का प्रतिभाग करना बस्ती के लिए एक उपलब्धि है। प्रदेश के मंत्री श्रीराम चौहान ने कहा कि यूथ एसोसिएशन मिनी मैराथन के माध्यम से समाज में अलख जगाने का कार्य कर रहा है, जो स्वच्छ और स्वस्थ समाज के लिए युवाओं की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ ने भारी संख्या में युवाओं को एक साथ लाकर स्वस्थ स्पर्धा की भावना पैदा विकसित की ही पर्यावरण के खतरे से निपटने का संकल्प लिया जो बड़ी उपलब्धि है।
विजेताओं को मिले 21 सौ और मेडल
मिनी मैराथन के विजेताओं को मुख्य अतिथियों ने विजेताओं को 21 सौ रुपये नकद के साथ मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। दोनों वर्गों के सात-सात प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। भाजपा नेता राकेश चतुर्वेदी ने 21 प्रतिभागियों को 21- 21 सौ रुपये का अलग से सांत्वना पुरस्कार देकर मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में विधायक संजय प्रताप जायसवाल, सीडीओ अरविंद कुमार पांडेय के अलावा सुनील सिंह, आशुतोष मिश्र, विवेक मणि त्रिपाठी, ऋतिकेश सहाय, अभिषेक पाण्डेय, प्रवीण, अभिषेक ओझा, नवीन त्रिपाठी, गौरव, गणेश, निलेश, सुनील यादव, वैभव, धर्मेन्द्र, पंकज, अमृत वर्मा, अभिनव उपाध्याय, विमल, अमित पाण्डेय, अशोक तिवारी, नवीन, अभिषेक ओझा, रत्नेश विश्वकर्मा, अंकिता शुक्ल, मोनिका सिंह, अभिनव श्रीवास्तव, रिषभ राज, सुनील, अनूप, देवेश श्रीवास्तव, ज्योतिष पांडेय समेत तमाम लोगों का सहयोग