यात्री प्लाजा को लेकर सख्त हुआ निगम

यात्री प्लाजा को लेकर सख्त हुआ निगम


 

बस्ती। परिवहन निगम यात्री प्लाजा को लेकर सख्त रुख अख्तियार करने जा रहा है। जिसके तहत अब अनाधिकृत यात्री प्लाजा पर रोडवेज डिपो की बसें खड़ी पाई गईं तो चालक व परिचालक को निलंबित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही अधिकृत प्लाजा पर यात्रियों को गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री मिले इसके लिए विभागीय अधिकारियों को समय-समय पर जांच करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
प्रबंध निदेशक की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि अनाधिकृत यात्री प्लाजा व ढाबों पर बसें कतई न रोकी जाएं। यदि ऐसा पाया गया तो बस के चालक व परिचालक को यात्रियों के साथ डी टेंशन (अनाधिकृत स्थान पर रोकना) का दोषी मानते हुए उनके विरुद्घ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। पहली बार यदि बस खड़ी पाई गई, तो प्रत्येक प्रकरण में दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही यदि चालक व परिचालक नियमित हैं, तो उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही डिपो की सीमा में आने वाले अनाधिकृत ढाबों पर यदि बसें खड़ी पाईं गई तो, चेंकिंग दल पर भी कार्रवाई की जाएगा। प्रबंध निदेशक डॉ राज शेखर ने कहा है कि अनुबंधित यात्री प्लाजाओं पर मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान यहां न तो बेहतर सफाई मिली और न ही खानपान की गुणवत्ता। जिस पर सभी क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देश दिए गए हैं कि वे अनुबंधित यात्री प्लाजा पर प्रत्येक माह निरीक्षण करें।