उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में संचालित अवैध अस्पताल में शनिवार सुबह एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने टीम के साथ छापा मारा। अचानक हुई छापेमारी से पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।
इस दौरान अस्पताल में पैथोलॉजी, फार्मेसी, एक्सरे से संबंधित कई कागजात नहीं मिले। इसके साथ ही अस्पताल के पैनल में जिन डॉक्टरों के नाम दर्ज थे, वो भी वहां उपस्थित नहीं थे।
इस कार्रवाई में एसडीएम के साथ तहसीलदार हर्रैया, नायब तहसीलदार और एमओआईसी भी मौजूद रहे। छापेमारी के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया है, साथ ही 10 बेड को सीएचसी हर्रैया भेज दिया गया है।